फ़िल्मी दुनिया के 'मिस्टर परफ़ेक्ट' हाजी 'हो गए
बालिवुड में आमिर खान के बारे में एक आम राय यह है कि जो काम करते हैं लोग वाह वाह कर उठते हैं. फिल्म दुनिया के मिस्टर परफ़ेक्ट इस बार सक्षम और समर्थ पर हज के फर्ज की अदायगी के लिए सऊदी अरब गए थे. अभी वह वहां पहुंचे भी नहीं थे कि इंटरनेट की दुनिया में उनके चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई. यहां तक कि मुंबई एयर पोर्ट पर वह अपनी मां को लेकर किसी तरह विमान में सवार हुए और विमान की किस सीट पर किस अंदाज में बैठे हुए थे तक की तस्वीरें इंटरनेट पर साथ के साथ अपलोड होती और दुनिया भर में देखी जाती रही.
फेसबुक और अन्य सामाजिक मीडिया वेबसाइटों पर पोस्ट होने वाली उनकी तस्वीरों से ही यह खबर आम हुई कि उन्होंने मदीना पहुंचकर पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और धार्मिक मफकर मौलाना तारिक़ जमील से मुलाकात की.
अल्लाह करे तारिक साहब की मुलाकात आमिर साहब में दावती जिम्मेदारी जगा दे,,, जैसे तारिक साहब कई दूसरे मशहूर लोगों में जगा चुके हैं.... आमीन
मिस्टर परफ़ेक्ट. फ़िल्मी दुनिया में तो परफ़ेक्ट हैं ही. हज के दौरान अपनी मां के सामने भी उन्होंने खुद को 'परफ़ेक्ट बेटा' साबित करने में कोई कसर उठा नहीं रखी .... हज अदायगी के दौरान उन्होंने अपनी मां की खूब लगन और मेहनत के साथ ऐसी सेवा है कि देखने वाले भी कह उठे. ''बेटा हो तो आमिर खान जैसा '.
इस संबंध में सऊदी अरब में रहने वाले पत्रकार शाहिद नईम ने वाइस ऑफ अमेरिका को बताया कि हज के सभी कामों में आमिर खान नासरफ अपनी मां की व्हील चेयर खुद चलाते रहे उन्होंने हज के दौरान में भी मां के लिए सुविधा और आराम का हर तरीके से ध्यान रखा. हद तो यह कि अराफात से मना عرفات سے منی में भारी संख्या में हाजियों के पहुचने के कारण यातायात जाम होने के कारण माशा अल्लाह उन्होंने बाकी सभी हज यात्रियों की तरह सात किलोमीटर की लंबी यात्रा पैदल और अपनी मां की व्हील चेयर ठेलते हुए तय किया.
अलखालिद टूरज के कार्यवाहक यूसुफ खेरादा के अनुसार सभी मनास्क हज अदायगी में आमिर खान उत्साहित और खुशगवार मूड में नज़र आए. वह अपनी मां की सेवा करने में पूरी तरह संतुष्ट (मुतमइन) थे. उन्होंने अपनी मां के लिए मज़दल्फ़ह में जुमेरात के लिए खुद कनकरियां शैतान की निशानी पर मारने के लिए) जमा कीं
अपने होनहार बेटे की सेवा से आमिर खान की माँ भी खुश थी.
आमिर खान ने हज व्यवस्था के लिए सऊदी सरकार के कदम को सराहा.
इस दौरान आमिर जब जब मदीना पहुंचे थे तो उनकी मुलाकात पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से भी हुई, दोनों ने एक साथ डिनर किया जिसके बाद दोनों मौलाना तारिक़ जमील से मिलने भी गए.मौलाना साहब ने दोनों को इस्लामी शिक्षाओं पर बयान भी दिया जिससे प्रभावित होकर मिस्टर परफ़ेक्ट आमिर खान ने मौलाना तारिक़ जमील से ऑटोग्राफ भी लिया और उनसे मुलाकात पर खुशी का इजहार फरमाया
mutalif Urdu khabron se tarjuma
विडियो देखें डाक्टर जुनेद जमशेद की आमिर खान के लिए की दुआ पर आमीन कहें
When Aamir Khan [Bollywood] met Maulana Tariq Jameel 2012
http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=I0MA7zUHr40